Saturday, October 8, 2011

ज़िन्दगी - एक गीत है


एक सूने से घर में, साँसों का संगीत है,
ज़िन्दगी कुछ और नहीं, दर्द भरा एक गीत है.

आती सांस जगाये नई आशा,
जाती सांस भर लाये निराशा,
कितने लोग गुज़र गये इस पल में,
ज़िन्दगी है ये कुछ पल का तमाशा.

बुलबुला है पानी का ये, जीवन की यही रीत है.
ज़िन्दगी कुछ और नहीं, दर्द भरा एक गीत है.

कभी अक्सर कुछ गम मिलते हैं,
खुशियों के फ़ूल कुछ कम खिलते हैं,
जहाँ मिल जाए कुछ दर्द कहीं,
शाम ढले वहां हम मिलते हैं.

दर्द दिल से गुज़रता है, आँसूं तो सच्चे मीत हैं.
ज़िन्दगी कुछ और नहीं, दर्द भरा एक गीत है.

संवाद - Dialogue

मंजिल से तेरा कुछ फासला है,
अभी मुश्किलों का सिलसिला है,
ढूंढ ले हमसफ़र, ज़िन्दगी का,
साथ तेरे प्यार का हौसला है.

प्यार में दिल को हार ले, यही तो असली जीत है.
ज़िन्दगी कुछ और नहीं, प्यार भरा एक गीत है.

आनंद ताम्बे "अक्स"

No comments:

Post a Comment