Monday, April 24, 2017

जब इश्क़ हो जाता है,ज़िंदगी बदल जाती है...

=========================== Meanings:- शिवाले = Temple आदतन = Habitual मायने = Meanings नुख़्स = Mistakes सुकून = Calmness/Content रूमानी​ = Romantic दीदार​ = View ======================​===== ​जब आपके साथ,कोईअच्छी या बुरी बात हो | चैन नही मिलता तब तक,कब उनसे बात हो || खुशियां बढ़ जाती हैं सौ गुना,उनके चेहरे पे ऐसी उमंग देखकर | हल परेशानियों का मिले या ना मिले,वो सुनते हैं हमें संग देकर || वो देते हैं साथ खुशियों में,और ना हो शर्मसार कभी, संग रोने से | उम्मीदें नईं मिलती हैं,भरोसा बढ़ता है खुद पे,उनके संग होने से || हो जाते हैं बेफिकर,और कह जातें है अपनी बातें, बेरोकटोक, कुछ सोचे बिना | होता है महसूस एक सुकून सा,कि वो प्यार करे हमसे,कोई नुख़्स निकाले बिना || डर नही कोई टूटने बिखरने का,यूँ दिल खोलकर रख देतें हैं,उनके सामने हम | एक ख़ुशी सी मिलती है जब न हो कोई राज,और बेपर्दा हों, उनके सामने हम || मुस्कुराहटें आ जाती हैं अकेले में,पास वो हों तो रंग बदल जाता है चेहरे का | खिल जाती है हंसी उनको देखकर ऐसे,जैसे था ये हिस्सा कोई पक्का,चेहरे का || कई बार होती हैं बातें छोटी सी,चलते हैं साथ,या कोई रूमानी गीत सुनते हैं | ये छोटे पल लगते हैं मोतियों से, यादों के समंदर से जब कोई सीप चुनते हैं || हर काम में,हर शाम में,उनकी यादें दस्तक दे जातीं हैं, यूँ छोटी छोटी बातों में | साथ उनका हो तो,अच्छी लगती हैं ख़ामोशी भी,सुकून मिलता है उनकी बातों में || मायने मिल जाते हैं,ज़िंदगी के,डर नहीं रहता,कभी गिरने का,उम्मीदें मिलती है संभलने की | वो जो हो ज़िंदगी का हिस्सा अगर,हिम्मत आ जाती है,हर सपने को हक़ीक़त में बदलने की || जाते हुए शिवाले को आदतन,मुड़ जाते है कदम,खुद-ब-खुद उनके घर की तरफ | आँखे इंतज़ार करती है,दीदार उनका हो,ये काम निकलता है उनके घर की तरफ || रस्ते नये मिल जाते है,बंदगी बदल जाती है | जब इश्क़ हो जाता है,ज़िंदगी बदल जाती है || आनंद ताम्बे "अक्स"@ April'30'2015 P.S. - After a long time, written Nazm. Though written in haste, half-baked, and may need to improve. Bouquets/brickbats are welcome to improve it!!!!

No comments:

Post a Comment